सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक के नीचे फंसी बाइक और लोहे में लटका सवार दिखा। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ यह हादसा हेलमेट की वजह से जानलेवा बनने से बच गया। वीडियो सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन का बड़ा सबक देता है।

खौफनाक दुर्घटना (Img source: x/Shelja Pandey)
New Delhi: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो कुछ सेकंड में ही लोगों को झकझोर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर हुई एक खौफनाक दुर्घटना साफ दिखाई देती है। वीडियो में एक ट्रक मोड़ ले रहा होता है, तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सीधे उसके नीचे जा फंसती है। हादसे का सबसे डरावना पल तब आता है, जब बाइक सवार हेलमेट समेत ट्रक के लोहे में लटका हुआ नजर आता है।
वीडियो के अनुसार, ट्रक सड़क पर टर्न ले रहा था और उसने इशारा भी किया था। इसी दौरान पीछे से आ रहा मोटरसाइकिल सवार तेज गति में था। उसने न तो ट्रक की गति को भांपा और न ही समय रहते ब्रेक लगाया। नतीजा यह हुआ कि बाइक सीधे ट्रक के नीचे घुस गई और सवार ट्रक के लोहे में अटक गया। कुछ सेकंड के लिए यह दृश्य बेहद डरावना था और देखने वालों की सांसें थम गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ट्रक के निचे फंस गई, लेकिन हेलमेट की वजह से सवार की जान बच गई. pic.twitter.com/ppGEAzzHQ5
— Shelja Pandey (@Sheljapandey21) January 30, 2026
गनीमत यह रही कि घटनास्थल के पास मौजूद दो वर्कर्स ने बिना समय गंवाए मदद की। उन्होंने तुरंत बाइक सवार को संभाला और सावधानी से बाहर निकाला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
Viral News: हाईवे पर एक पल की लापरवाही, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
इस पूरी घटना में सबसे अहम भूमिका हेलमेट की रही। बाइक सवार ने फुल-फेस हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उसका सिर सुरक्षित रहा। सोशल मीडिया यूजर्स का भी यही कहना है कि अगर हेलमेट न होता, तो यह हादसा जान ले सकता था। एक यूजर ने लिखा, “फुल फेस हेलमेट ने उसकी जान बचा ली, वरना परिणाम बहुत भयानक हो सकता था।”
यह वायरल वीडियो एक कड़ा सबक देता है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल, सेफ डिस्टेंस और सुरक्षा उपकरण कितने जरूरी हैं। एक पल की लापरवाही न सिर्फ आपकी, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकती है। हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत है।