गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के वायरल अश्लील वीडियो मामले में बड़ा मोड़ आया है। बदनामी और दबाव के बीच छात्र-छात्रा की सगाई कर दी गई है और एक हफ्ते में शादी तय की गई है।

नमो भारत का ये वाला वीडियो
Ghaziabad: तेज रफ्तार ट्रेन, खाली सीटें और कैमरों की नजर…गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन के अंदर हुई एक आपत्तिजनक हरकत ने न सिर्फ दो परिवारों की नींद उड़ा दी, बल्कि पूरे सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो बात FIR, जांच और बर्खास्तगी तक पहुंची, लेकिन अब इस पूरे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। बदनामी, डर और डिप्रेशन के बीच दोनों परिवारों ने ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को चौंका दिया।
सगाई कराकर तय की गई शादी
नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र और छात्रा की सगाई करा दी गई है। दोनों की शादी की तारीख भी फिक्स कर दी गई है और एक सप्ताह के भीतर चुपचाप शादी कराए जाने की तैयारी है। दोनों बालिग हैं, एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं और गाजियाबाद के बड़े कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रा BCA कर रही है, जबकि छात्र बीटेक का स्टूडेंट है।
वीडियो वायरल होने के बाद टूटा परिवारों पर दबाव
रैपिड ट्रेन का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिवारों को भारी बदनामी झेलनी पड़ी। हालात ऐसे बने कि दोनों ने कॉलेज जाना तक बंद कर दिया। छात्रा को परिवार ने रिश्तेदार के यहां भेज दिया। बताया गया कि छात्रा डिप्रेशन में चली गई थी और उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, जिसके बाद परिवार की महिलाओं ने उसकी काउंसिलिंग कराई।
कैसे शुरू हुआ रिश्ता
छात्र और छात्रा दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं और उनके गांव भी पास-पास हैं। 21 साल का छात्र एक संपन्न किसान परिवार से है, जबकि छात्रा भी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है। पास में रहने के दौरान दोनों के बीच अफेयर हो गया। परिवार से छिपकर दोनों साथ घूमते-फिरते थे और इसी दौरान 24 नवंबर 2025 को वे नमो भारत ट्रेन में एक साथ सफर कर रहे थे।
ट्रेन में हुई घटना और CCTV रिकॉर्डिंग
मेरठ से मोदीनगर के बीच सफर के दौरान ट्रेन में भीड़ कम थी। सीटें खाली थीं। इसी दौरान दोनों ने ट्रेन के अंदर अश्लील हरकत की। यात्रियों ने मुंह फेर लिया, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। पूरी घटना ट्रेन के CCTV में रिकॉर्ड हो गई, जिसे बाद में एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
FIR, जांच और बड़ा खुलासा
इस मामले में 22 दिसंबर को मुरादनगर थाने में FIR दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि वीडियो ट्रेन के लोको पायलट ने CCTV मॉनिटर से मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और वायरल किया। नियम उल्लंघन के चलते ऑपरेटर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
पिता बोले- बेटा मेरा है, बेटी दूसरे की
छात्र के पिता ने कहा कि गलती उनके बेटे की भी है और समाज की भी बदनामी हुई है। ऐसे में दोनों की शादी ही बेहतर समाधान है। सगाई सादगी से हुई, बिना फोटो-वीडियो के अब शादी भी चुपचाप कराई जाएगी।