Site icon Hindi Dynamite News

Video: अलीगढ़ में युवक की बेरहमी से पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र में एक युवक मयूर गर्ग की आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने बेरहमी से पिटाई की। जाति-सूचक शब्द बोलने से मना करने पर हमला किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: अलीगढ़ में युवक की बेरहमी से पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। थाना बरला क्षेत्र में रहने वाले मयूर गर्ग नामक युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने सरेआम मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने उससे जबरन जाति-सूचक शब्द बुलवाने का प्रयास किया, और जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई युवक मिलकर मयूर गर्ग को लात-घूंसों से पीट रहे हैं, जबकि कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रील के रूप में भी अपलोड किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना बरला प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वीडियो की तकनीकी जांच कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसे किस मोबाइल से शूट और अपलोड किया गया।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version