Site icon Hindi Dynamite News

Video: रामनगर में वाहन स्वामियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानिए क्या है विवाद की जड़?

रामनगर में वाहन स्वामियों ने फिटनेस को लेकर हो रही परेशानियों के विरोध में 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन की मांग है कि वाहनों की फिटनेस पहले की तरह रामनगर में ही की जाए, ना कि हल्द्वानी में।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: रामनगर में वाहन स्वामियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानिए  क्या है विवाद की जड़?

Ramnagar: रामनगर में वाहनों की फिटनेस को लेकर लंबे समय से जारी विवाद अब उग्र रूप ले चुका है। वाहन स्वामियों ने 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इससे न केवल शहर की आम जनता, बल्कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शहर की सभी टैक्सी, मैक्स, ऑटो, टूरिस्ट वाहन यूनियनों ने एक संयुक्त बैठक कर यह निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, व्यावसायिक वाहनों का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा। हालांकि फिलहाल एम्बुलेंस, दूध वाहनों और स्कूल बसों को इससे छूट दी गई है, लेकिन यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो ये सेवाएं भी बंद की जा सकती हैं।

Exit mobile version