Video: सपा ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर किया जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए ये आरोप

सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा का आरोप है कि जिले में मेडिकल स्टोर्स पर बिना अनुमति नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप बेचे जा रहे हैं, जिससे युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 December 2025, 4:38 PM IST

Sonbhadra: जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पहुंचे और नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं का कहना है कि जिले में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है और प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोनभद्र के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स पर बिना अनुमति के इंजेक्शन, कफ सिरप और अन्य नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। उनका कहना है कि कई मेडिकल स्टोरों पर बिना पर्ची के ऐसे ड्रग्स धड़ल्ले से मिल जाते हैं, जिससे युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं।

प्रमोद यादव ने कहा- "प्रशासन की लापरवाही के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है और पुलिस-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।"

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 2 December 2025, 4:38 PM IST