Site icon Hindi Dynamite News

Video: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़, गौकशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो घायल और एक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में गौकशी रोकने के लिए कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो गौकश घायल और एक गिरफ्तार। मौके से ज़िंदा गाय, 2 तमंचे, कारतूस और गौकशी उपकरण बरामद। हिस्ट्रीशीटर मेहरबान फरार।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़, गौकशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो घायल और एक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

Muzaffarnagar: जिले के भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में गौकशी करने की कोशिश कर रहे आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रविवार को सुबह संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सीओ देवव्रत वाजपेई की अगुवाई में पुलिस टीम जंगल में काम्बिंग कर पहुंची।

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो वे विरोध करने लगे। इसके बाद पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो गौकश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मौके से एक ज़िंदा गाय, दो तमंचे, कारतूस और गौकशी के उपकरण भी बरामद किए। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और गौ संरक्षण कानूनों के पालन को सुनिश्चित करने की कोशिश को दर्शाती है।

हालांकि, हिस्ट्रीशीटर मेहरबान मुठभेड़ से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जंगल और आसपास के इलाकों में अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीओ देवव्रत वाजपेई ने कहा कि पुलिस टीम लगातार जंगलों और ग्रामीण इलाकों में निगरानी रख रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की गौकशी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

मुजफ्फरनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गौकशी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन सख्त है और कानून का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Exit mobile version