Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दरबार में 13 वर्षीय पंखुड़ी त्रिपाठी ने अपनी मार्मिक व्यथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी। पूर्दिलपुर निवासी पंखुड़ी ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उनकी स्कूल फीस जमा नहीं हो पाई, जिसके चलते उनका स्कूल जाना बंद हो गया और फाइनल एग्जाम भी छूट गया। पंखुड़ी की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल आश्वासन दिया कि उनकी फीस माफ करवाई जाएगी या सरकार पढ़ाई का खर्च वहन करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची की शिक्षा में कोई रुकावट न आए।
पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना के बाद उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। जनरल स्टोर और इलेक्ट्रीशियन का काम भी परिवार का खर्च नहीं चला पाया। पंखुड़ी की मां दुकान पर काम कर परिवार चलाती हैं। स्कूल प्रबंधन पर फीस के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए राजीव ने कहा कि पंखुड़ी को क्लास में अपमानित किया जाता था, जिससे उसने स्कूल जाना बंद कर दिया।