मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हलचल मच गई जब एसपी गणेश प्रसाद साहा अचानक पैदल गश्त पर निकले। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की जांच की, पुलिस बल को निर्देश दिए और आमजन से संवाद कर फीडबैक लिया।

Mainpuri: जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार को मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, प्रवेश और निकास द्वार, सुरक्षा बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
पैदल गश्त के दौरान एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद आम नागरिकों और कर्मचारियों से संवाद भी किया। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। एसपी ने आमजन से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त बढ़ाई जा रही है और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
Mainpuri: जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार को मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, प्रवेश और निकास द्वार, सुरक्षा बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
पैदल गश्त के दौरान एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद आम नागरिकों और कर्मचारियों से संवाद भी किया। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। एसपी ने आमजन से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त बढ़ाई जा रही है और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।