Video: मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिक किया सीज, फर्जी डॉक्टर ने तोड़ दी सील

स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाए होती नजर आ रही है। जब बुधवार को मीडिया टीम ने अबैध क्लीनिक को मौके पर जाकर देखा तो उसमें झोलाछाप डाक्टरो के द्वारा मरीजों का धड़ल्ले इलाज करते नजर आ रहे थे। रात के अंधेरे में क्लीनिक में रखा सामान को ताला तोड़कर लोडर गाड़ी में भरकर घर ले गये।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 September 2025, 10:26 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव किरथुआ तिराह के सामने पांडेय मार्केट में एक झोलाछाप चिकित्सक की क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के झोलाछाप एसीएमओ डॉ. आसुतोष कुमार ने बीते 16 सितंबर को डॉ. होशियार सिंह की क्लीनिक अवैध पाई जाने पर सीज कर दिया गया।

लेकिन चिकित्सक होशियार सिंह ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुये सीज क्लीनिक को सीज व ताला तोड़कर खोल ली गयी। जहाँ स्वास्थ्य विभाग के लिये एक नासूर सावित हो गया है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कानून की धज्जियां उड़ाने बाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी है।

जहां स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाए होती नजर आ रही है। जब बुधवार को मीडिया टीम ने अबैध क्लीनिक को मौके पर जाकर देखा तो उसमें झोलाछाप डाक्टरो के द्वारा मरीजों का धड़ल्ले इलाज करते नजर आ रहे थे। रात के अंधेरे में क्लीनिक में रखा सामान को ताला तोड़कर लोडर गाड़ी में भरकर घर ले गये।

क्षेत्रीय लोगों ने उक्त डॉक्टर पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है तो बही CMO आर सी गुप्ता ने बताया हे कि मुझे जानकारी मिली हे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झूला छाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील किया था तो वहीं चंद्र घंटे बाद ही क्लीनिक की सील तोड़कर दोबारा क्लीनिक खोल ली है झूला छाप डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 18 September 2025, 10:26 PM IST