Video | Mainpuri | Cold Wave | मैनपुरी में लुढ़का पारा, सड़क ही बनी आशियाना, देखिये ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट

मैनपुरी में मौसम शुरू होते ही शासन और प्रशासन की ओर से जनपद में अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो और कड़ाके की ठंड से बचाव हो सके। देखिये ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 December 2025, 4:03 PM IST

Mainpuri: सर्दी का मौसम शुरू होते ही शासन और प्रशासन की ओर से जनपद में अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो और कड़ाके की ठंड से बचाव हो सके। इसी क्रम में मैनपुरी जनपद में भी प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।

इन व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की स्थिति जानी।

जनपद मैनपुरी में जिला अस्पताल के सामने रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था की गई है, जहां ठंड से बचाव के लिए लोग रात गुजारते नजर आए। वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भी प्रशासन की ओर से अलाव जलवाए गए हैं, जिससे यात्रियों और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है।

हालांकि प्रशासन की इन व्यवस्थाओं पर सवाल तब खड़े होते हैं, जब यह देखा जाता है कि सर्दी की शुरुआत में तो व्यवस्थाएं दिखाई देती हैं, लेकिन यह इंतजाम पूरे ठंड के मौसम तक जारी रहेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। कई बार देखने में आया है कि कुछ दिनों बाद अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे गायब हो जाती हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा की गई यह व्यवस्था कड़ाके की ठंड पड़ने तक कितनी प्रभावी रहती है और जरूरतमंद लोगों को लगातार राहत मिलती है या नहीं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 24 December 2025, 4:03 PM IST