Video: ‘प्यासे थे तो पानी मांग लिया… मौत मिल गई’- अलीगढ़ में मासूम की चीखती कहानी

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में मेकअप की दुकान पर हुई खौफनाक लापरवाही परिजनों ने दुकानदार पर लगाया तेजाब पिलाने का आरोप। पुलिस कार्रवाई न होने से लोगों में गुस्सा, इंसाफ की मांग तेज।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 October 2025, 7:41 PM IST

Aligarh: अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मासूम बच्चे की तेजाब पीने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने गलती से पानी की जगह तेजाब पिला दिया, जिससे बच्चे की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, एक दम्पति अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर इलाके की एक दुकान पर मेकअप का सामान खरीदने गए थे। दुकान पर गर्मी और थकान के कारण बच्चे ने पानी मांगा। आरोप है कि दुकानदार ने पानी की बोतल समझकर तेजाब की बोतल से बच्चे को पिलाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

 

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 10 October 2025, 7:41 PM IST