Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO | दूरदर्शन न्यूज़ छोड़ कैसे खड़ा किया डाइनामाइट न्यूज़- मनोज टिबड़ेवाल आकाश का प्रेरणादायक संबोधन

डाइनामाइट न्यूज़ 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर एडिटर-इन-चीफ और प्रख्यात पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने इस अवसर पर मंच से प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने साझा किया कि कैसे उन्होंने दूरदर्शन जैसी सरकारी नौकरी छोड़कर अपने दम पर एक स्वतंत्र और सशक्त मीडिया संस्थान की स्थापना की, और पत्रकारिता में नए मानक स्थापित किए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
VIDEO | दूरदर्शन न्यूज़ छोड़ कैसे खड़ा किया डाइनामाइट न्यूज़- मनोज टिबड़ेवाल आकाश का प्रेरणादायक संबोधन

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और प्रख्यात पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने इस अवसर पर मंच से प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने साझा किया कि कैसे उन्होंने दूरदर्शन जैसी सरकारी नौकरी छोड़कर अपने दम पर एक स्वतंत्र और सशक्त मीडिया संस्थान की स्थापना की, और पत्रकारिता में नए मानक स्थापित किए। उनका यह संदेश हर युवा पत्रकार के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मंच से दिया आभार और उत्साहजनक संदेश

मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने अपने संबोधन में समारोह के मुख्य अतिथि, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, की-नोट स्पीकर भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश राजेश बिंदल, और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल सहित समारोह में उपस्थित सभी विशिष्टजनों का धन्यवाद और अभिनंदन किया। उनके संबोधन को सभागार में मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा।

इन प्रतिभाओं को मिला ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’

इस खास मौके पर तीन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया:

• मनु भाकर – जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया।
• रुमा देवी – जिन्होंने हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण का नया उदाहरण प्रस्तुत किया।
• दिव्या देशमुख – भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, जिन्होंने महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते।

यह आयोजन न सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ की एक दशक की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि यह मंच उन युवाओं को भी समर्पित था जो भारत के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं।

Exit mobile version