Site icon Hindi Dynamite News

Video: ‘बर्खास्त करो गैरहाजिर शिक्षक’- सोनभद्र में ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र के नगवां ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय झरना में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। बच्चों की पढ़ाई ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग की।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: ‘बर्खास्त करो गैरहाजिर शिक्षक’- सोनभद्र में ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Sonbhadra: जिले के नगवां ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय झरना में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी और गैरजिम्मेदार रवैये के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की।

बताया गया कि विद्यालय में कुल चार शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन मंगलवार को कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा। बुधवार को केवल एक शिक्षक अमरनाथ स्कूल पहुंचे, वह भी निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से। इस दौरान बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर समय से विद्यालय पहुंचे, लेकिन ताला लगा होने के कारण उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा।

Exit mobile version