Site icon Hindi Dynamite News

Video: लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी पर शिकंजा, असली अफसरों को भी दिया था चकमा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। वह लग्जरी गाड़ियों में हूटर और प्रोटोकॉल के साथ चलता था और असली IPS व IAS अधिकारियों को भी चकमा दे चुका था।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी पर शिकंजा, असली अफसरों को भी दिया था चकमा

Lucknow: लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने लंबे समय तक VIP ठाट से घूमकर न सिर्फ आम लोगों को बल्कि असली अफसरों तक को धोखा दिया। आरोपी का नाम सौरभ त्रिपाठी है, जो खुद को IAS अधिकारी बताकर लग्जरी गाड़ियों, हूटर और फर्जी प्रोटोकॉल के सहारे राजधानी में धड़ल्ले से घूम रहा था।

सौरभ बड़े-बड़े नेताओं और अफसरों की बैठकों में भी शामिल होता था। हैरानी की बात यह है कि असली IPS और IAS अधिकारी भी उसकी हकीकत नहीं पहचान सके। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, सरकारी दस्तावेज, और वाहनों पर उपयोग होने वाले सरकारी स्टीकर भी बरामद हुए हैं। लखनऊ पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सौरभ को पकड़ा और अब उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कितने समय से यह धोखाधड़ी कर रहा था और इसके पीछे उसका मकसद क्या था।

Exit mobile version