Video: फर्जी एनकाउंटर में मारे गए व्यक्ति के नाम से कोर्ट समन, सोनभद्र में पुलिस की गलती पर मचा बवाल

सोनभद्र में फर्जी मुठभेड़ में मारे गए व्यक्ति के नाम से कोर्ट में पेश होने का नोटिस भेजा गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 August 2025, 7:34 PM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक रिटायर्ड नक्सली बताकर मारे गए व्यक्ति के नाम से कोर्ट में पेश होने का समन जारी कर दिया गया है। 2007 में चंदौली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए सुनील उर्फ संजय कोल के नाम पर हाल ही में शांति भंग, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में नोटिस जारी हुआ है।

यह समन जुलाई में मृतक की पत्नी सुषमा देवी को मिला, जिससे वह बेहद घबरा गईं। सुषमा देवी ने बताया कि वह उस समय अपनी बेटी के साथ अस्पताल में थीं, जब यह नोटिस उनके हाथ में आया। पीड़िता का कहना है कि उनके पति को जमीनी विवाद में फंसाकर झूठी मुठभेड़ में मार दिया गया था और अब मृत पति के नाम से फिर से परेशान किया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 August 2025, 7:34 PM IST