Site icon Hindi Dynamite News

Video: हर कदम पर स्वच्छता का संकल्प, हिमालय की ऊंचाइयों की ओर BSF का कूच

सीमा सुरक्षा बल का दल हिमाचल और लद्दाख की ऊँची चोटियों के आरोहण के लिए डोईवाला से रवाना हुआ है। अभियान में साहसिक खेलों के साथ-साथ स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी गई है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: हर कदम पर स्वच्छता का संकल्प, हिमालय की ऊंचाइयों की ओर BSF का कूच

Dehradun: डोईवाला स्थित बीएएएटी मुख्यालय से शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का पर्वतारोहण अभियान दल हिमाचल और लद्दाख की 6000 मीटर से ऊंची 4 चोटियों के आरोहण के लिए रवाना हुआ।

इस दल को नई दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण के महा निरीक्षक अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्वतारोहण कौशल को बढ़ाना है, बल्कि स्वच्छ भारत–स्वच्छ हिमालय का संदेश भी देना है। दल के सदस्य पर्वतों पर फैले कूड़े-कचरे को भी हटाएंगे। अभियान का नेतृत्व एवरेस्ट विजेता लवराज सिंह धर्मशक्तू कर रहे हैं, जिन्होंने इसे एक साहसिक और चुनौतीपूर्ण कार्य बताया।

बीएसएफ के उप कमांडेंट हेमंत कोठियाल ने बताया कि संस्थान समय-समय पर इस प्रकार के अभियानों के माध्यम से जवानों को प्रशिक्षित करता है। अभियान में महिला सदस्य शोरोल और सब इंस्पेक्टर कमलेश भोठियाल भी शामिल हैं।

Exit mobile version