Video: सड़क, बिजली, पानी से महरूम चंदौली के वनवासी, विकास के दावों पर उठा सवाल

चंदौली के चीरवाटांड़ गांव के वनवासी आज भी सड़क, बिजली और सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। नौगढ़ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम का ग्रामीणों ने घेराव कर अपनी पीड़ा जाहिर की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 19 August 2025, 6:08 PM IST

Chandauli: जनपद के नौगढ़ तहसील स्थित चीरवाटांड़ गांव के वनवासियों का वर्षों का दर्द सोमवार को फूट पड़ा। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी के सामने ग्रामीणों ने गुस्से और आक्रोश के साथ अपनी पीड़ा व्यक्त की। गांव में आजादी के बाद से अब तक न सड़क है, न बिजली, न शुद्ध पानी और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ। विकास की दौड़ में पीछे छूटे इन वनवासियों ने डीएम की गाड़ी को रोककर उन्हें गांव की वास्तविकता से रूबरू कराया।

वनवासी ग्रामीणों का कहना है कि चीरवाटांड़ गांव जंगल के बीच बसा है और वहां पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। बरसात में गांव पूरी तरह से अलग-थलग पड़ जाता है। ना तो बिजली है, ना स्वास्थ्य केंद्र, और ना ही कोई स्कूल। ग्रामीण आज भी जलावन की लकड़ियों और ढिबरी के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 19 August 2025, 6:08 PM IST