Video: चंदौली बना तस्करों का कॉरिडोर, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी बरामदगी; पुलिस ने किया पर्दाफाश

चंदौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 किलो से अधिक गांजा की खेप जब्त की है, जो मोबिल ड्रम में छिपाकर वाराणसी ले जाई जा रही थी। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 September 2025, 5:50 PM IST

Chandauli: स्वाट सर्विलांस टीम और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह कार्रवाई चकिया मोड़ तिराहे पर की गई, जहां पुलिस ने झारखंड नंबर की एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन में रखे जले हुए मोबिल (इंजन ऑयल) के ड्रम में छिपाकर रखे गए 61 किलो से अधिक गांजा बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक, यह खेप ओडिशा से तस्करी कर वाराणसी भेजी जा रही थी, जिसे बेहद चतुराई से तैयार किया गया था। तस्करों ने गांजा के 20 बंडलों को मोटर गैरेज से निकाले गए जले हुए मोबिल के ड्रमों में छिपा रखा था, ताकि वह किसी की नजर में न आए।

पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इस खेप को वाराणसी में सप्लाई करने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस तस्करी रैकेट का नेटवर्क ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हो सकता है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 18 September 2025, 5:50 PM IST