Video: भीलवाड़ा की बेटी डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025

राजस्थान के भीलवाड़ा की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को शिक्षा में नवाचार, बालिका संरक्षण, और समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 September 2025, 5:18 PM IST

Bhilwara: राजस्थान की औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा की बेटी, डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। वे वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। एक साधारण परिवार से आने वाली डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं, जैसे "मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान" अभियान, बेड टच-गुड टच पर आधारित शॉर्ट फिल्म, नक्षत्र गार्डन निर्माण और 111 फीट लंबी तिरंगा यात्रा।

उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए विद्यालय में संसद का गठन भी कराया। शिक्षा के साथ-साथ वे कला और संस्कृति की भी सशक्त समर्थक हैं। कई सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया है। उनके बहुआयामी योगदान को ध्यान में रखते हुए, वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन इंडिया द्वारा 2 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान न केवल डॉ. ठाकुर की उपलब्धि है, बल्कि भीलवाड़ा और राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 27 September 2025, 5:18 PM IST