Site icon Hindi Dynamite News

Video: राज्यभर में स्लीपर कोच बसों की हड़ताल से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें, भीलवाड़ा में ठप रहा सफर

राजस्थान में स्लीपर कोच बस संचालकों की हड़ताल का व्यापक असर पहले ही दिन देखने को मिला। भीलवाड़ा समेत कई जिलों में बस संचालन पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जयपुर, उदयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे प्रमुख रूट प्रभावित रहे।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: राज्यभर में स्लीपर कोच बसों की हड़ताल से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें, भीलवाड़ा में ठप रहा सफर

Bhilwara: राजस्थान में स्लीपर कोच बस संचालकों की राज्यव्यापी हड़ताल का असर शनिवार को पहले ही दिन स्पष्ट रूप से दिखा। भीलवाड़ा जिले में होटल लैंडमार्क चौराहा, जो आमतौर पर बसों की आवाजाही से गुलजार रहता है, पूरी तरह सुनसान दिखा। यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हड़ताल के चलते जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, जोधपुर, अहमदाबाद और मथुरा जैसे रूटों पर स्लीपर कोच बसें पूरी तरह बंद रहीं। यात्रियों को मजबूरन रोडवेज बसों और निजी टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा, जिससे किराए में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बस मालिक संगठन का कहना है कि सरकार द्वारा लागू किए गए नए परिवहन नियम और फिटनेस मानक छोटे बस मालिकों के लिए लागू करना बेहद मुश्किल हैं। उनका दावा है कि इन नियमों से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। इसी कारण उन्होंने राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है। वहीं, आम यात्रियों ने सरकार और परिवहन विभाग से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि दीपावली के बाद शुरू होने वाले यात्रा सीजन में आमजन को राहत मिल सके। परिवहन विभाग ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है।

Exit mobile version