Etah: एटा जनपद के जलेसर तहसील स्थित नगला गडरियां गांव में जलभराव और गंदगी ने ग्रामीणों की जिंदगी को नरक बना दिया है। गांव की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है और गलियों में बदबूदार कीचड़ पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि अब वे यह स्थिति और बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें वास्तविक विकास चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टिमरुआं पंचायत के इस उपग्राम में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। स्कूल, अस्पताल या बाजार जाने के लिए ग्रामीणों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। हालात इतने खराब हैं कि गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी खतरे में जीने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। यह स्थिति सरकार के विकास के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।