Video: सोरम की सर्वखाप पंचायत में बोलीं रोनी रमन- रील बनाओ पर मर्यादा में…

मुजफ्फरनगर के सोरम में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में हरियाणवी सिंगर रोनी रमन ने सामाजिक मूल्यों, संस्कृति और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को रील बनाते समय मर्यादा, सकारात्मकता और संस्कृति का ध्यान रखने की नसीहत दी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 November 2025, 4:18 PM IST

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक सोरम गांव में चल रही तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत सोमवार को उस समय खास बन गई जब हरियाणवी सिंगर रोनी रमन ने मंच पर आकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने समाज, संस्कृति और आधुनिकता के संतुलन पर सारगर्भित विचार रखे।

मीडिया से बात करते हुए रोनी रमन ने कहा कि आधुनिक तकनीक, मोबाइल, कंप्यूटर और एआई ने जीवन को आसान जरूर बनाया है, लेकिन समाज और परिवार से जुड़े मूल्यों की सीख आज भी पंचायत जैसे पारंपरिक मंच ही दे सकते हैं। उनके मुताबिक, “सुविधाएं बदल सकती हैं, पर हमारी जड़ें ही हमें पहचान देती हैं।” सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि के लिए गलत भाषा, विवादित सामग्री या असामाजिक रील बनाना गलत है। उन्होंने सुझाव दिया कि कंटेंट ऐसा हो जो सकारात्मक संदेश दे और समाज को जोड़ने का काम करेइंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली महिलाओं को भी उन्होंने मर्यादा का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए अपने व्यक्तित्व से समझौता करना किसी भी रूप में लाभकारी नहीं।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 18 November 2025, 4:18 PM IST