Chandauli: अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और सिर में गोली मारकर फरार हो गए। परिजन हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद बता रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मृतक के परिचित और आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। घटनास्थल से कारतूस और वाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच, SOG और सर्विलांस टीमें जांच में जुटी हैं।

