Site icon Hindi Dynamite News

Exclusive Interview: मौलाना की पिटाई करने वाले नौजवान बोले- डिंपल यादव के खिलाफ बोलने वालों को फिर पीटेंगे

सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई करने वाले नौजवान डाइनामाइट न्यूज़ के स्टूडियो में पहुंचे और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा अगर मौलाना ने दोबारा डिंपल पर टिप्पणी की तो उसे फिर पीटेंगे। देखिए पूरा इंटरव्यू
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Exclusive Interview: मौलाना की पिटाई करने वाले नौजवान बोले- डिंपल यादव के खिलाफ बोलने वालों को फिर पीटेंगे

New Delhi: उत्तर प्रदेश की सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई करने के बाद चर्चा में आए मोहित नागर, श्याम सिंह भाटी और प्रशांत भाटी पहली बार मीडिया के सामने आए। तीनों युवक डाइनामाइट न्यूज़ के स्टूडियो पहुंचे और एक एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने मौलाना की पिटाई क्यों की और अब उनका आगे क्या रुख रहेगा।

तीनों युवाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे महिलाओं और बहनों पर की गई अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। खास तौर पर तब, जब वो टिप्पणी एक सम्मानित महिला नेता—डिंपल यादव—को लेकर की गई हो।

“डिंपल का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे” – मोहित नागर ने दो टूक कहा। उन्होंने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट में डिंपल यादव को लेकर जो आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल की, वो बेहद शर्मनाक थी और किसी भी भारतीय को गवारा नहीं हो सकती।

वकील श्याम सिंह भाटी ने कहा – “अगर मौलाना ने दोबारा ऐसी कोई टिप्पणी की तो फिर से पिटाई होगी। हम महिलाओं का अपमान करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे।”

तीसरे युवक प्रशांत भाटी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कदम नहीं था, बल्कि समाज के सम्मान और मर्यादा की रक्षा का कदम था। “हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक मंच से ऐसी अभद्रता करने से पहले सौ बार सोचे।”

मोहित नागर ने कहा – “हमारे समाज में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है। अगर कोई हमारी बहनों और माताओं पर हमला करेगा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”

तीनों युवाओं ने यह भी कहा कि वे किसी पार्टी या संगठन के इशारे पर नहीं चले, बल्कि व्यक्तिगत आक्रोश और संवेदना के आधार पर यह कदम उठाया। उनका कहना था कि मौलाना की बार-बार की जा रही भड़काऊ टिप्पणियों ने उनकी सहनशक्ति की सीमा को पार कर दिया।

श्याम सिंह भाटी ने दोहराया – “जो महिलाओं का अपमान करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। हम किसी से नहीं डरते, सच्चाई के साथ हैं।”

डाइनामाइट न्यूज़ स्टूडियो में हुए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान तीनों युवकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह कोई शोहरत पाने की कोशिश नहीं है, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी है—अब महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देशभर में वायरल हो रहे इस मामले में अब इन युवकों की स्टैंड सामने आने से बहस ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस पूरी घटना पर कानूनी दृष्टिकोण क्या होगा, यह देखना बाकी है, लेकिन इस इंटरव्यू के जरिए इन युवाओं ने साफ कर दिया है कि वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

इस पूरी बातचीत का वीडियो अब डाइनामाइट न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Exit mobile version