Site icon Hindi Dynamite News

Video: गोरखपुर में क्रूरता की हदें पार, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता, जानिए क्या है पूरा मामला

गोरखपुर में खजनी थाना क्षेत्र के बीआरसी के पास महिला पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। महिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: गोरखपुर में क्रूरता की हदें पार, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता, जानिए क्या है पूरा मामला

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां थाना मुख्यालय से महज 100 मीटर दूर, बीआरसी खजनी के पीछे एक 40 वर्षीय महिला को बेरहमी से ईंट से कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। महिला इस वक्त मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह 4 बजे के लगभग बताई जा रही है , रोजाना की तरह सुबह 9 बजे स्कूल का स्टॉप पहुंचा तो किसी करुण की आवाज ने चौंका दिया। पहले तो उन्होंने इसे जानवर की आवाज समझकर अनसुना कर दिया, लेकिन जब कराहट तेज हुई तो जाकर देखा गया तो वहां खून से लथपथ एक 40 वर्षिय महिला दर्द से तड़प रही थी। उसके सिर में गंभीर चोट थी और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।

वहीं स्कूल स्टॉप ने तुरंत खजनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ खजनी अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इस अमानवीय घटना की जानकारी मिलते ही एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Exit mobile version