Video: डोईवाला में गूंजे श्याम के भजन, श्रद्धालुओं ने भक्ति में डूबकर मनाया वंदना महोत्सव

डोईवाला में श्री श्याम मस्त मंडल द्वारा आयोजित 13वें खाटू श्याम वंदना महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर भक्ति का अनोखा संगम देखा। देशभर से आए भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 September 2025, 4:05 PM IST

Doiwala: मंगलवार देर शाम श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से आयोजित 13वां श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। ऋषिकेश रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Dehradun News: खाटू श्याम के जयकारों से डोईवाला हुआ भक्तिमय, देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध भजन गायकों श्याम रसिया नवीन जयपुर, मुकेश भाखड़ा (दिल्ली), किशोरी कनिष्क और विजय गोयल (हरिद्वार) ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु देर रात तक बाबा श्याम के भजनों पर झूमते रहे। भव्य पंडाल में भंडारे और स्टॉलों की भी आकर्षक व्यवस्था की गई थी। महोत्सव में राकेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राहुल अग्रवाल, विशाल गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस महोत्सव ने डोईवाला को एक दिन के लिए भक्ति, भजन और सेवा का केंद्र बना दिया, जहां श्रद्धा और आस्था की अनोखी मिसाल देखने को मिली।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 10 September 2025, 4:05 PM IST