Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: औरैया में हत्यारन मां को सजा-ए-मौत, नदी में फेंककर की थी बच्चों की हत्या

माँ ने अपनी नफरत को इस हद तक बढ़ाया कि उसने अपनी ही संतान को नदी में फेंक कर उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी। यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़े सदमे की तरह थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
VIDEO: औरैया में हत्यारन मां को सजा-ए-मौत, नदी में फेंककर की थी बच्चों की हत्या

यह दिल दहला देने वाली घटना औरैया के तालेपुर गांव की है। जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों को सेगुर नदी में फेंककर उनकी हत्या कर दी। यह घटना घर में हुए एक मामूली विवाद के चलते घटी लेकिन कोई नहीं जानता था कि यह मामूली तकरार इतनी दर्दनाक और क्रूर परिणति तक पहुंचेगी। माँ ने अपनी नफरत को इस हद तक बढ़ाया कि उसने अपनी ही संतान को नदी में फेंक कर उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी। यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़े सदमे की तरह थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। इसके बाद मामला मीडिया में सुर्खियों में आ गया और हर किसी की निगाहें अदालत पर टिक गई थीं। क्या मिलेगा उसे न्याय? आज औरैया की एडीजे-3 न्यायालय में हुई सुनवाई के बाद न्यायाधीश सैफ अहमद ने इस महिला को दोषी ठहराया और उसे फांसी की सजा सुनाई।

Exit mobile version