New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है। जैसे-जैसे एनडीए की बढ़त मजबूत होती जा रही है, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल और तेज हो गया है। सुबह से ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचने लगे, वहीं नेताओं ने जीत को जनता के विश्वास का परिणाम बताया।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने गुड गवर्नेंस और मोदी सरकार के आर्थिक विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में दिखी भारी भीड़ ने साफ संकेत दे दिया था कि जनता विकास की राजनीति के साथ है। नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि “यह बाद की बात है। फिलहाल हम बिहार की जनता का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे नेतृत्व को सराहा।”
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने भी रुझान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जैसा ट्रेलर है वैसी ही फिल्म होगी। बीजेपी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है। यह पांच पांडवों की विजय है।” मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और सभी अंतिम नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

