Site icon Hindi Dynamite News

युवा कांग्रेस का आक्रोश; अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फूंका राष्ट्रपति का पुतला

रामनगर में बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। टैरिफ मुद्दे को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी पर पुतला दहन किया और भारत सरकार से अमेरिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
युवा कांग्रेस का आक्रोश; अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फूंका राष्ट्रपति का पुतला

Ramnagar: बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका और इसके राष्ट्रपति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी पर पुतला दहन किया और टैरिफ के मुद्दे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के फैसले ने भारतीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को गंभीर नुकसान पहुँचाया है।

प्रदर्शनकर्ताओं का बयान

सुमित लोहनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अमेरिका द्वारा भारत पर यह 50% टैरिफ लगाने का निर्णय पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और व्यापारिक शोषण है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार इस मामले पर चुप है और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे व्यापारियों का मनोबल गिर रहा है।

Uttarakhand News: भूस्खलन पर लगेगा हरियाली का पहरा, वृक्षारोपण की सराहनीय पहल

लोहनी ने आगे कहा, “युवा कांग्रेस यह नहीं सहन करेगी और हम पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह अपनी चुप्पी तोड़े और अमेरिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।”

भारतीय सरकार से मांग

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सरकार से यह भी मांग की कि वह अपनी दोहरी नीतियों पर पुनः विचार करें, और देशहित में मजबूत और प्रभावी कदम उठाए। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो युवा कांग्रेस आगे और बड़े आंदोलन करेगी।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, “अमेरिका नहीं चलेगा, भारत की सरकार जागेगी!”, “युवा कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा!”। इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय व्यापारियों की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान भी किया।

नैनीताल चुनाव में गोलाबारी; कानून व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त

युवा कांग्रेस के नेताओं ने दी चेतावनी

युवा कांग्रेस के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर भारत सरकार ने इस मामले को लेकर जल्द कोई ठोस और स्पष्ट रुख नहीं अपनाया तो पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन से यह साफ संकेत मिला कि युवा कांग्रेस अमेरिकी नीतियों के खिलाफ और भारतीय व्यापारियों के हित में मजबूती से खड़ी है। वहीं, भारतीय सरकार से उम्मीद जताई जा रही है कि वह अमेरिका के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव लाए और भारतीय व्यापारिक संबंधों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

Exit mobile version