Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, जानिए आने वाले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?

उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, जानिए आने वाले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 20 और 21 जुलाई को कुछ जिलों में रेड अलर्ट और 22 जुलाई को कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, सड़कों के बाधित होने और नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की आशंका है। वहीं 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है। 22 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसका अर्थ है कि मौसम खतरनाक स्थिति में रह सकता है और किसी भी समय हालात बिगड़ सकते हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि मौसम की चेतावनी को हल्के में न लें। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका को देखते हुए लोगों को जोखिम वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। यात्रियों को भी गैरजरूरी सफर टालने की हिदायत दी गई है।

राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। राहत एवं बचाव दलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन को हालात पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस या आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने लोगों से फर्जी सूचनाओं से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की है। प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्क बने रहें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Exit mobile version