Site icon Hindi Dynamite News

Uttrakhand News: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का ऐलान, जानें तरीख

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 की परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Uttrakhand News: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का ऐलान, जानें तरीख

Uttrakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 की परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हल्द्वानी समेत जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा एक ही दिन संपन्न होगी। आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में कुल 3737 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

अव्यवस्था या अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए…

अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस प्रावधान के चलते परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी व्यक्ति बिना कारण नहीं ठहर सकेगा और भीड़ जुटाने पर रोक रहेगी। इसके अलावा मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Mahoba News: रोडवेज बस के अंदर महिला श्रद्धालु ने किया बड़ा कांड, यात्रियों में मचा हड़कंप

परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी…

जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और नकलविहीन माहौल में कराया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे और नियमों का पालन करें।

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब इस मौके को लेकर गंभीर हैं। प्रशासन का मानना है कि कड़ी निगरानी और धारा 163 के लागू होने से परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना नहीं रहेगी।

महराजगंज में फिल्मी स्टाइल किया कार का पीछा; दुर्घटना कर भागी, ग्रामीणों ने सिसवा में पकड़वाई

Exit mobile version