Dehradun: उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ इस बार खास होने जा रही है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 नवंबर को उत्तराखंड आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन अब वह 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित भव्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
मुख्यमंत्री सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, देवभूमि के हर जिले में भी राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
FRI में भव्य आयोजन की तैयारियां तेज
देहरादून के प्रतिष्ठित एफआरआई में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार देर शाम गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्य पंडाल, मंच डिजाइन, बैकड्रॉप और लेआउट प्लान का विस्तृत अवलोकन किया।
Chamoli: जोशीमठ में छाया भालुओं का आतंक, पालतू जानवरों पर किया हमला
उन्होंने इंजीनियरों से आवश्यक सुझाव लिए और सुधार के निर्देश दिए। वीआईपी और वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेरे, मीडिया जोन और आम जनता के प्रवेश-निकास मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, आपात सेवाओं की तैनाती और स्वच्छता प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
प्रदेशभर में गूंजेगा रजत जयंती का जश्न
उत्तराखंड की रजत जयंती (25 वर्ष) के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 11 दिनों तक सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले इन आयोजनों का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों और लोक संस्कृति को प्रदर्शित करना है।
कार्यक्रमों की झलक
01 नवंबर: मुख्यमंत्री आवास में ईगास पर्व मनाया जाएगा, इसके बाद कॉमेडी फेस्ट गढ़ी कैंट में आयोजित होगा।
02 नवंबर: पर्यटन विभाग की ओर से जौलीकॉंग आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन, शाम को कॉमेडी फेस्ट का कार्यक्रम।
03 नवंबर: विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशेष संबोधन। शाम को कॉमेडी फेस्ट का समापन।
04 नवंबर: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, काशीपुर में मेयर-अध्यक्ष सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़ी कैंट में।
05 नवंबर: प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (दून विवि), खेल चैंपियनशिप (हरिद्वार) और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम।
06 नवंबर: संत सम्मेलन, रोजगार मेला, युवा महोत्सव और जन-वन उत्सव समेत अनेक आयोजन।
07 नवंबर: कृषक सम्मेलन पंतनगर में, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़ी कैंट में।
08 नवंबर: राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह और महिला सम्मेलन हल्द्वानी में।
09 नवंबर: स्थापना दिवस पर रैतिक परेड, शाम को सांस्कृतिक संध्या गढ़ी कैंट में इसी दिन पीएम मोदी का एफआरआई कार्यक्रम।
10 नवंबर: शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन देहरादून में।
11 नवंबर: समापन समारोह एफआरआई में, जहां राज्य की उपलब्धियों पर विशेष प्रदर्शनी होगी।
Chamoli: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड रोडवेज बस का ब्रेक फेल, ऐसे बची सवारियों की जान
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के साथ-साथ, राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रणनीति बनाई है। सुरक्षा घेरा, ट्रैफिक डायवर्जन, हेलीकॉप्टर लैंडिंग ज़ोन और रूट क्लियरेंस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल की जा रही है।
वहीं, शहर को सजाने-संवारने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। एफआरआई परिसर को रोशनी और पुष्प सजावट से सजाया जाएगा, जबकि सांस्कृतिक केंद्रों पर स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन होंगे। राज्य सरकार चाहती है कि यह आयोजन “उत्तराखंड@25” के रूप में राज्य की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा का प्रतीक बने।

