Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस तैयार, इस तिथि से शुरू होगा कामकाज

पौड़ी जनपद के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस बनकर तैयार हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand News: कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस तैयार, इस तिथि से शुरू होगा कामकाज

पौड़ी: कोटद्वार और आस-पास के हजारों व्यक्तियों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून या श्रीनगर के चक्कर नहीं काटने होंगे। दरअसल पौड़ी जिले के कोटद्वार में बहुप्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा केंद्र बन कर तैयार हो चुका है। अगले एक से दो सप्ताह में ही यह सेवा केंद्र काम करना शुरू कर देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि यह गढ़वाल के निवासियों के लिए बहुत ही सुखद समाचार है कि कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर लगभग तैयार है और अगले कुछ दिनों में ही इसका विधिवत उद्घाटन हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके बाद गोपेश्वर में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र को खोलने को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी भटकना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में और तेजी से काम को धरातल पर उतारेंगे।

अभी तक लोगों को पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट से संबंधित अन्य कामों के लिए देहरादून आना पड़ता है।

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version