उत्तराखंड: न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर तथा ड्रग्स कंट्रोल विभाग की निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस निरीक्षण का उद्देश्य मेडिकल स्टोरों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और आम जनता को सुरक्षित, गुणवत्ता युक्त और समय पर उपलब्ध दवाइयां प्रदान कराना था।
कुल सात मेडिकल स्टोरों की जांच