Uttarakhand: कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 January 2026, 4:18 AM IST

Udham Singh Nagar: कांग्रेस विधायक तिलक राज बहेड़ के बेटे और रूद्रपुर नगर निगम में पार्षद, सौरभ राज बहेड़ पर रविवार को तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने हमला किया। सौरभ को जख्मी हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना मिलते ही विधायक बेहड़ से फोन पर बातचीत की और मामले की जांच के आदेश दिए।

यह घटना उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के आवास विकास क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार सौरभ पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी आवास विकास क्षेत्र में घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस घटना ने क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। खबर के बाद कई राजनीतिक नेता, सामाजिक संगठन के सदस्य और बहेड़ के समर्थक अस्पताल में एकत्र हुए।

विधायक ने लगाया ये आरोप

किच्छा से कांग्रेस विधायक ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी पर बुलाया और फिर उस पर सुनियोजित हमला किया। उन्होंने निंदा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक मतभेदों को हिंसा का कारण नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस जल्द हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वह स्वयं अपने समर्थकों के माध्यम से उन्हें ढूंढेंगे। विधायक ने कहा, “मेरे बेटे सौरभ को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पंचायत के बहाने बुलाया गया और उस पर जानलेवा हमला किया गया।

यह सीधी-सीधी कानून व्यवस्था की विफलता है। अगर पुलिस जल्द हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो मैं अपने समर्थकों के साथ खुद हमलावरों की तलाश करूंगा।”

Video: देश के दिग्गज पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला विशेष सम्मान, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 100 वर्ष पूरे

मामले में पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सौरभ पर लाठियों और रॉड से हमला किया और मौके से फरार हो गए। सौरभ को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, एमबीबीएस छात्र के साथ मारपीट

तिलक राज बेहर किच्छा से विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री हैं। सौरभ उनका छोटा बेटा है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बेहर के समर्थक अस्पताल पहुंचे।

Location : 
  • Udham Singh Nagar,

Published : 
  • 19 January 2026, 4:18 AM IST