दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत की दुष्यंत गौतम से मुलाकात, संगठन और विकास पर हुई चर्चा

नई दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत और दुष्यंत गौतम के बीच हुई अहम मुलाकात में उत्तराखंड भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में अनिल बलूनी की मौजूदगी ने राजनीतिक महत्व को और गहरा कर दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 August 2025, 4:44 AM IST

Uttarakhand: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली में भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात को उत्तराखंड की राजनीति और पार्टी संगठन की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है, खासतौर पर जब राज्य में संगठन को नई दिशा देने और आगामी चुनावों की तैयारियों का दौर चल रहा है।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की उपस्थिति ने मुलाकात को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ता सशक्तिकरण, चुनावी रणनीति और राज्य में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर व्यापक चर्चा हुई।

संगठन को मजबूत करने की दिशा में रणनीति पर चर्चा

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दुष्यंत गौतम का मार्गदर्शन संगठन के लिए प्रेरणादायक और दिशा निर्धारण में सहायक रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा उत्तराखंड में और अधिक प्रभावशाली और जनसंपर्क आधारित होगा।

बैठक में खास जोर इस बात पर दिया गया कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जनता से सीधा संवाद, और जनकल्याण की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना प्राथमिकता में रहेगा। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी और संवेदनशील राज्य में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता और संगठनात्मक तालमेल को भी अहम बताया गया।

राज्य में आगामी राजनीतिक चुनौतियों पर भी हुई चर्चा

बैठक ऐसे समय में हुई है जब राज्य में भाजपा को कई राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विपक्ष की सक्रियता, जनता की अपेक्षाएं और आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक तैयारियों को तेज़ करने की जरूरत महसूस की जा रही है।

दुष्यंत गौतम की भूमिका को इस संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है। वह प्रदेश प्रभारी के रूप में भाजपा के अंदर गुटबाजी, संगठन में तालमेल और नीतिगत स्पष्टता लाने की दिशा में लगातार सक्रिय हैं।

अनिल बलूनी की मौजूदगी ने बैठक को दिया विशेष महत्व

बैठक में अनिल बलूनी की मौजूदगी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड को लेकर गंभीर है। बतौर राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, बलूनी न केवल केंद्र में उत्तराखंड की आवाज़ उठाते हैं, बल्कि राज्य के राजनीतिक हालात को भी भलीभांति समझते हैं। उनकी मौजूदगी यह संकेत देती है कि पार्टी रणनीति के हर स्तर पर समन्वय और अनुशासन को प्राथमिकता दे रही है।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 24 August 2025, 4:44 AM IST