Site icon Hindi Dynamite News

Transfer in Haridwar Police: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 निरीक्षक को यहां मिली तैनाती

हरिद्वार में पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी है। बीते कई महीने में कई पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: विजय यादव
Published:
Transfer in Haridwar Police: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 निरीक्षक को यहां मिली तैनाती

हरिद्वार: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमोद सिंह डोभाल ने रविवार देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया। इस क्रम में पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कप्तान कार्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में इन नियुक्तियों की जानकारी दी गई है।

जानकारी के अनुसार निरीक्षक आरके सकलानी को प्रभारी डीसीआरबी, हाईकोर्ट सेल, एसआईएस एवं सम्मन सेल की जिम्मेदारी से मुक्त कर कोतवाली गंगनहर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान में कोतवाली गंगनहर का कार्यभार संभाल रहे निरीक्षक अमरजीत सिंह को वहां से स्थानांतरित कर कोतवाली ज्वालापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर में तैनात निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को नई जिम्मेदारियों के तहत डीसीआरबी, एसआईएस, सम्मन सेल, सीएम हेल्पलाइन, समाधान पोर्टल, सिटीजन पोर्टल, बीट सत्यापन सेल, एसपीएस तथा कोविड सेल का प्रभारी बनाया गया है। यह परिवर्तन विभागीय कार्यों के बेहतर समन्वय और निगरानी के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद डोभाल

वहीं, मणीभूषण श्रीवास्तव को उनके वर्तमान कार्यों से मुक्त कर कोतवाली रुड़की का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव पूर्व में सीएम हेल्पलाइन, समाधान पोर्टल, सिटीजन पोर्टल, बीट सत्यापन सेल, एसपीएस व कोविड सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसके अतिरिक्त, निरीक्षक मनीष उपाध्याय को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अब हाईकोर्ट सेल का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उन्हें दोहरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्षमता और अनुशासन का परिचय देने की अपेक्षा की जा रही है।

हरिद्वार पुलिस विभाग में किया गया यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से न केवल आवश्यक माना जा रहा है, बल्कि इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

एसएसपी ने नई तैनीती पाये सभी अधिकारियों को शीघ्र ही अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतबल है हरिद्वार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पर नकेल कसने के लिए और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।

Exit mobile version