Site icon Hindi Dynamite News

शौक में रखे तमंचे ने युवक को पहुंचाया सलाखों के पीछे, गिरफ्तारी के बाद आरोपी बोला- माफ कर दो साहब

हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह शस्त्र केवल “शौक” में रखा था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
शौक में रखे तमंचे ने युवक को पहुंचाया सलाखों के पीछे, गिरफ्तारी के बाद आरोपी बोला- माफ कर दो साहब

Haridwar: खानपुर थाना क्षेत्र की गोवर्धनपुर पुलिस चौकी ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शस्त्र रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना से मिली कामयाबी

थाना पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम न्यायमतपुर तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध शस्त्र के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान आशु पुत्र रहीश निवासी ग्राम लक्सरी कोतवाली लक्सर (हरिद्वार) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह तमंचा सिर्फ शौक के लिए अपने पास रखता था और उसका किसी आपराधिक वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि बिना लाइसेंस के शस्त्र रखना एक गंभीर अपराध है, चाहे वह किसी भी मकसद से क्यों न रखा गया हो।

अब जाएगा जेल

थाना प्रभारी खानपुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

जनता से अपील

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शस्त्रों या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें। समय पर दी गई जानकारी बड़ी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकती है।

Exit mobile version