Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी; देखिए कौन कहां भेजा गया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आठ दरोगाओं के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई चौकी प्रभारियों को नई जगहों पर तैनाती मिली है। यह प्रशासनिक बदलाव law and order को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी; देखिए कौन कहां भेजा गया

Rudrapur: उधमसिंहनगर जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को जिले में तैनात आठ दरोगाओं के तबादले कर दिए। इस निर्णय को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बदलाव के तहत कुछ दरोगाओं को अत्यधिक सक्रिय क्षेत्रों में तैनात किया गया है, वहीं कुछ को ग्रामीण क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है।

बन्नाखेड़ा से काशीपुर तक बदलाव की लहर
इस फेरबदल में बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा को काशीपुर कोतवाली भेजा गया है। उनकी जगह अब अशोक कांडपाल बन्नाखेड़ा के नए चौकी इंचार्ज होंगे। कविंद्र शर्मा को शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

Nainital News: हरीशताल में दिखे जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत

नए क्षेत्रों में नई चुनौतियां
दीपक कौशिक को सुल्तानपुर पट्टी कोतवाली बाजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सितारगंज की सरकड़ा चौकी के इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह को अब पंतनगर के सिडकुल चौकी का जिम्मा सौंपा गया है। यह इलाका औद्योगिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।

सरकड़ा और बरहेनी में भी बदली जिम्मेदारी
बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार को सरकड़ा चौकी सितारगंज भेजा गया है। इसके अलावा संदीप शर्मा को बरहेनी बाजपुर में नई जिम्मेदारी दी गई है। जगत सिंह शाही को सिडकुल (सिसौना), सितारगंज का इंचार्ज बनाया गया है, जो हाल ही में चर्चा में रहा है।

एएनटीएफ से कटोराटाल तक की तैनाती
अब तक एएनटीएफ में तैनात रहे कौशल भाकुनी को कटोराटाल चौकी, काशीपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव से इस क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती मिलेगी।

नैनीताल पंचायत चुनाव में बिगड़े हालात, सीएम धामी ने किया अधिकारियों का तबादला

प्रशासन का उद्देश्य – मजबूत कानून व्यवस्था
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह तबादले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और कार्यक्षमता के आधार पर किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई तैनाती से क्षेत्र में पुलिसिंग और बेहतर होगी और जनता को अधिक प्रभावी सुरक्षा मिलेगी।

Exit mobile version