Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag Accident News: नशे में धुत प्रभारी CMO ने बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलणी के पास नशे में धुत स्कॉर्पियों चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rudraprayag Accident News: नशे में धुत प्रभारी CMO ने बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर

Rudraprayag: जनपद में रविवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। बेकाबू स्कॉर्पियों ने तिलणी में मोनाल होटल के समीप मोटरसाइकिल को  जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के पीछे बैठा अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियों चालक की पहचान प्रभारी सीएमओ हसन शाह पुत्र जुबेर खान, निवासी देहरादून के रूप में हुई है जो जनपद चमोली में तैनात हैं।

नशे में धुत कार चालक प्रभारी सीएमओ

हादसा तिलणी में मोनाल होटल के समीप शनिवार दोपहर को हुआ। गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान गौरव कुमार पुत्र गोविंद बल्लभ उम्र 26 ग्राम कलना, रुद्रप्रयाग के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह पुत्र जुबेर खान, निवासी देहरादून, हॉल निवासी गोपेश्वर, अपने स्कॉपियो कार से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे।

इस बीत रुद्रप्रयाग के लदोली गांव निवासी संयम चौधरी पुत्र रमेश सिंह चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से नगरासू की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनसे एक अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में उसने लिफ्ट ली।

इस दौरान स्कॉर्पियों ने तिलणी में मोनाल होटल के समीप मोटरसाइकिल को  जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में दोपहिया वाहन में बैठा अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार, बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर लाई, जिससे कार में आग भी लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही कार की आग भी बुझाई।

राहगीरों ने बताया कि स्कॉपियो कार चालक नशे में धुत था। घटना के वक्त गाड़ी में अधिकारी की पत्नी और बेटी भी थी।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि स्कॉपियो कार चालक जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। उन्हें मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है।

अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version