Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Pauri: बीरोंखाल में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

पौड़ी के बीरोखाल में शनिवार को एक कार हादसे को शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in Pauri: बीरोंखाल में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

पौड़ी: पौड़ी के बीरोखाल तहसील अंतर्गत एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से शादी समारोह में रसिया महादेव के ग्राम नऊ में शामिल होने के लिए आ रही एक कार सड़क से नीचे गिर गई। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों का रामनगर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस और राजस्व पुलिस को को दे दी गई है।

हादसा सल्ट ब्लॉक के रसिया महादेव–बीरुखाल मार्ग पर हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान अभि पुत्र आशीष गुसांईं (8) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अशीष गुसांई (36), मीनाक्षी देवी (34) पत्नी आशीष गुसांई, अंशिका (20) पुत्री दान सिंह, रूची देवी (32) पत्नी संदीप पटवाल के, रूही(12) पुत्री संदीप पटवाल के रूप में हुई है।

कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे और दिल्ली से रसिया महादेव एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार रसिया महादेव के ग्राम नऊ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर से आ रही थी। इस दौरान कार गांव के नजदीक ही थी। पहुंचने से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी। आवाज सुनकर रसिया महादेव बाजार के लोग दुर्घटना स्थल की ओर भागे व घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के जरिए रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमएस डॉ. बीके टम्टा ने तत्काल सभी चिकित्सा स्टाफ को अलर्ट कर दिया। कार में करीब 7 लोग सवार बताये जा रहे हैं।

दुर्घटना का कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीनत रही कि वाहन सड़क से ज्यादा नीचे नहीं गिरा। अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।

घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पर्वतीय सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए और ड्राइवरों की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित यातायात की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।

Exit mobile version