Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से सोमवार को एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। रामनगर के मोहान और कुमेरिया के बीच बहने वाली कोसी नदी अचानक उफान पर आ गई और इसी दौरान दो विशालकाय हाथी नदी के तेज बहाव में बहते नजर आए। यह नज़ारा इतना रोमांचक और खतरनाक था कि वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने फौरन इसे अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
जंगल से आ रहे थे हाथी, बहाव में फंसे
जानकारी के अनुसार, ये दोनों हाथी जंगल से निकलकर नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक आई तेज धारा ने उन्हें अपने साथ बहा लिया। बरसात के मौसम में अक्सर जानवर कोसी नदी पार करते हैं, लेकिन इस बार नदी का जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक था, जिससे हाथी संभल नहीं पाए और बहाव में आ गए।
रामनगर पुलिस का कमाल; लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, दो चोर धर दबोचे
ग्रामीणों ने देखा डर और दुआओं से भरा पल
घटना के समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक, यह नजारा बेहद डरावना और भावुक कर देने वाला था। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हाथी बहकर कहां जाएंगे और क्या वे बच पाएंगे। कई ग्रामीण डर से कांप उठे, क्योंकि हाथी जैसे मजबूत जानवर को भी बहाव में संघर्ष करते देखना एक अभूतपूर्व अनुभव था।
रामनगर: कोसी नदी के तेज बहाव में बहे दो हाथी!
➡️मोहान-कुमेरिया के पास ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया खतरनाक नज़ारा।
➡️तेज धार में फंसे हाथियों ने दिखाई अद्भुत फुर्ती और सुरक्षित किनारे पहुंचे।
➡️वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।#Ramnagar #ElephantRescue #KosiRiver #ViralVideo… pic.twitter.com/hMGhUyvRKN
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
गजब की फुर्ती से किनारे पहुंचे हाथी
हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों हाथियों ने गजब की समझदारी और फुर्ती का परिचय दिया। उन्होंने बहाव का सामना करते हुए खुद को किसी तरह संभाला और धीरे-धीरे सुरक्षित किनारे की ओर पहुंच गए। यह पल देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
नैनीताल में तीन दिन की बारिश से कहर… अचानक गिरी चट्टान, यात्रियों की जान जाते-जाते बची
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पूरी घटना एक ग्रामीण के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह दृश्य प्रकृति और वन्य जीवन के संघर्ष को दिखाने वाला दुर्लभ दृश्य था। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह देखकर एहसास हुआ कि प्रकृति के आगे कोई ताकतवर नहीं, लेकिन साहस और संघर्ष से कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है।