Site icon Hindi Dynamite News

रामनगर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, हादसे में एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा?

रामनगर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक राशिद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक सलमान गंभीर रूप से घायल है। कालाढूंगी क्षेत्र के बैलपडाब के पास बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
रामनगर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, हादसे में एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा?

Nainital: रामनगर और कालाढूंगी के बीच स्थित ग्राम बैलपडाब क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने स्थानीय क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। हादसा उस समय हुआ जब रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी दो युवक राशिद और सलमान बाइक से घर लौट रहे थे। सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी और दोनों युवक सड़क पर असहाय अवस्था में पड़े रहे। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत

घटना के कुछ ही मिनटों बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने कुछ देर की जांच के बाद राशिद को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, सलमान की हालत बेहद गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया।

परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, 24 वर्षीय राशिद का स्वभाव मिलनसार था और वह परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में बड़ा योगदान देता था। उसकी अचानक हुई मौत से घर में मातम पसर गया है।

Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी

गंभीर घायल सलमान का निजी अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के अनुसार, सलमान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसे रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उसकी स्थित‍ि पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि सलमान को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे अगले 24 घंटे गहन निगरानी में रखा गया है।

परिजनों में कोहराम

घटना की खबर मिलते ही मृतक राशिद के घर कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचते ही बेसुध हो गए। मां व बहनें रो-रोकर बिलखती रहीं। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन माहौल बेहद गमगीन बना रहा।

स्थानीय सभासद अजमल भी पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका परिषद के सभासद अजमल भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।

मृतक शव

अजमल ने कहा कि सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं, इसलिए पुलिस व प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जाएगी कि वाहन सड़क पर लापरवाही से खड़ा था या चल रहा था।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सके। परिवार के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रामनगर में नाबालिग के साथ दर्दनाक वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच; जानें पूरा मामला

सड़क पर खड़े वाहनों पर लगे रोक

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय बिना रिफ्लेक्टर या लाइट के खड़े वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। कई बार शिकायत के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर अवैध रूप से खड़े ट्रैक्टर-ट्रालियों और भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

Exit mobile version