Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में दोबारा होंगे पंचायत चुनाव, जानें पूरी खबर

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में पांच सदस्य हुए लापता। कोर्ट ने स्थिति को गंभीर मानते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
नैनीताल में दोबारा होंगे पंचायत चुनाव, जानें पूरी खबर

नैनीताल :  उत्तराखंड के  नैनीताल में  जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पर फिर से संशय बना हुआ है। जिले में पांच सदस्य लापता हो गए हैं जो शाम तक भी नहीं मिले। इसी वजह से जिलाधिकारी वंदना ने कोर्ट को सुझाव दिया कि इस स्थिति में दोबारा चुनाव करवाना ही ठीक रहेगा। कोर्ट ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए दोबारा चुनाव कराने का फैसला सुना दिया है। अब नैनीताल जिले में पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग किसी नई तारीख पर होगी।

कई अफसरों पर कार्यवाही…

गौर से देखिए इस युवक को, जिसने पहले 20 लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दिया यह कांड, बागपत पुलिस ने किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक,  कोर्ट ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया। खासतौर से तब जब यह सामने आया कि मतदान केंद्र के आसपास से ही सदस्यों के गायब होने की बात सामने आई। अदालत ने इसे गंभीर मामला माना और सुनवाई के दौरान यह भी इशारा किया कि कई अफसरों पर कार्यवाही हो सकती है।

14 अगस्त को दोपहर ढाई बजे खरीदे गए स्टाम्प पर…. 

सुनवाई में बताया गया कि जो सदस्य लापता हैं उन्होंने करीब दस दिन पहले शपथ पत्र दिए थे जिसमें कहा गया था कि उनका इस चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन चुनाव में खड़ी पुष्पा नेगी के वकील ने अदालत को बताया कि जिन शपथ पत्रों की बात की जा रही है वे तो 14 अगस्त को दोपहर ढाई बजे खरीदे गए स्टाम्प पर बनाए गए हैं।

मतलब साफ है कि इस पूरे मामले में गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है। कोर्ट ने फिलहाल साफ कर दिया है कि अब जिले में पंचायत चुनाव नई तारीख पर ही होंगे। पूरी नजर अब इस पर टिकी है कि अगली तारीख कब तय होती है और लापता सदस्य कब सामने आते हैं।

Krishna Janmashtami 2025: भक्ति बनाम अहंकार की अनोखी सीख, जानिए सत्यभामा-रुक्मिणी से जुड़ी प्रेरणादायक कथा

 

 

 

Exit mobile version