नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवाल की दूसरी शाम रंगों, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खास रही। लोकनृत्य, आधुनिक गीतों और स्टार नाइट ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों में उत्साह भर दिया। आयोजन से सर्दियों में पर्यटन को नई गति मिल रही है।

नैनीताल में विंटर कार्निवाल का जलवा (Img- X/@AjaybhattBJP4UK)
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में चल रहा विंटर कार्निवाल मंगलवार को एक बार फिर रंगों और संगीत से भर उठा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर शुरू हुए इस आयोजन का मकसद सर्दियों में पर्यटन बढ़ाना और पहाड़ की संस्कृति को नई पहचान देना है। 22 से 26 दिसंबर तक चल रहे इस उत्सव की दूसरी शाम भी बेहद खास रही, जहां मंच से लेकर दर्शकों की कतारों तक हर तरफ उत्साह दिखाई दिया।
शाम की शुरुआत मुख्य मंच पर दीप जलाकर हुई। समारोह में सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, कुमाऊँ आयुक्त तथा मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम उत्तराखण्ड की संस्कृति को मजबूत आधार देते हैं।
नैनीताल विंटर कार्निवाल से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, हर मूवमेंट पर रहेगी पैनी नजर
कार्निवाल में स्वागत गीत और वंदना के बाद कुमाऊं-गढ़वाल की लोकधुनों ने ऐसा माहौल बनाया कि लोग खुद-ब-खुद तालियों के साथ थिरकने लगे। पारंपरिक नृत्यों के साथ हिंदी, पंजाबी और आधुनिक गीतों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पर्यटक और युवा शाम भर उपस्थित रहे और मंच के सामने उत्साह लगातार बढ़ता गया। पहाड़ी संस्कृति से भरी इन प्रस्तुतियों ने नैनीताल को मानो एक बड़े सांस्कृतिक मैदान में बदल दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पहाड़ की पहचान उसकी संस्कृति और परंपराओं में ही बसती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और यह हमारी विरासत को आगे ले जाने का रास्ता है। विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी कार्निवाल को पर्यटन और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक अच्छी पहल बताया।
(Img- X/@AjaybhattBJP4UK)
जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी, स्टार नाइट ने पूरे कार्यक्रम को नए रंग में रंग दिया। गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, राकेश खनवाल, नीरज मिश्रा और चारु सेमवाल की शानदार प्रस्तुतियों पर लोग लगातार झूमते रहे। इसके बाद पंजाबी और बॉलीवुड कलाकार परमिश वर्मा जैसे ही मंच पर आए, पूरा मैदान ऊर्जा से भर गया। उनकी प्रस्तुति ने खासकर युवाओं में जबरदस्त जोश पैदा कर दिया और तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही।
Nainital News: युवाओं की भीड़ संग चाइना पीक ट्रैक, नैनीताल में विंटर कार्निवाल का जोशीला आगाज
धामी सरकार का यह कार्निवाल स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक ताकत को पूरे देश में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रहा है। नैनीताल इस आयोजन के जरिए फिर यह दिखा रहा है कि यह शहर केवल प्राकृतिक सुंदरता से नहीं, बल्कि समृद्ध संस्कृति और उत्सवों की परंपरा से भी अपनी पहचान बनाए हुए है।