Nainital: नैनीताल में रविवार को सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। सुबह से ही नौ परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षार्थी जैसे ही केंद्रों पर पहुंचे माहौल पूरी तरह शांत दिखाई दिया, और पूरे समय परीक्षा बिना किसी रोकटोक के चलती रही। प्रशासन ने इस बार तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी थी।
एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टी सी खुद सुबह से मैदान में सक्रिय रहे। हल्द्वानी के एम बी पी जी कॉलेज, जी जी आई सी कालाढूंगी रोड और कुछ अन्य केंद्रों पर जाकर उन्होंने सुरक्षा हालात को नजदीक से देखा। पुलिस बल को उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हर समय सतर्क रहना है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करनी है।
नैनीताल: DM ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, विभागाध्यक्षों को दिए ये सख्त निर्देश
परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। हर केंद्र पर डीएफएमडी, एचएचएमडी लगाए गए थे, और फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने पर पूरी तरह रोक थी, और पुलिस सुबह से इन नियमों का कड़ाई से पालन कराती दिखी।
नैनीताल पुलिस की एलआईयू और एसओजी की टीमें पूरे समय अलर्ट रहीं। शहर में और परीक्षा केंद्रों के पास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर पूरी नजर बनाए रखी गई। परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगातार रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जिससे सुरक्षा और मजबूत बनी रही। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर लगी रही।
नैनीताल पुलिस की रात की दबिश में बड़ा साइबर गिरोह धराशायी, करोड़ों की ठगी का काला नेटवर्क उजागर
एसएसपी के निर्देश पर नोडल अधिकारी, जोनल अधिकारी और सेक्टर अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे, और सभी व्यवस्थाओं की समय समय पर समीक्षा करते रहे। पूरे दिन की सख्ती और निगरानी का नतीजा यह रहा कि परीक्षा बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक पूरी हो सकी।
परीक्षा से पहले कड़ी जांच
चयन आयोग ने बताया कि एसएसपी नैनीताल की पुलिस बल की तैनाती की गई। और गोपनीय सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। आपत्तिजनक उपकरण पकड़ने के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले पूरे केंद्र का सेनेटाइजेशन और चेकिंग किया गया। पूर्व में पकड़े गए संदिग्ध, साल्वर गैंग और नकल माफियाओं पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही, आगे भी होने वाली परीक्षा से एक सप्ताह पहले होटल, ढाबे, साइबर कैफे, होम-स्टे, गेस्ट हाउस, कोचिंग संस्थान की जांच की गई।

