Site icon Hindi Dynamite News

Nainital Theft: निर्माणाधीन मकान को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस ने लिया ये एक्शन

मुखानी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पानपुर कटघरिया निवासी गोविंद सिंह कन्याल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर सरिया के बंडल स्कूटी में भरकर ले गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Nainital Theft: निर्माणाधीन मकान को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Nainital: नैनीताल के मुखानी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पानपुर कटघरिया निवासी गोविंद सिंह कन्याल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर सरिया के बंडल स्कूटी में भरकर ले गया।

शिकायत के बाद मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राकेश आर्य पुत्र गोपाल राम निवासी नारायण नगर कुसुमखेड़ा उम्र 37 वर्ष को चोरी के सामान और घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK 04 AE 8908 सहित पकड़ लिया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version