Nainital Road Accident: नैनीताल में फिर दिखा सड़क हादसे का कहर, दो कारें आमने-सामने टकराई; कई लोग घायल

नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर बजून मोड़ के पास क्रेटा और स्विफ्ट की जोरदार भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए। झारखंड निवासी महिला की हालत गंभीर है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 7:21 PM IST

Nainital: नैनीताल–कालाढूंगी सड़क पर रविवार शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बजून मोड़ के पास हुआ, जहां तीखे मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल होने से क्रेटा और स्विफ्ट आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों में सवार लोग इधर-उधर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।

घायलों में गंभीर स्थिति वाली महिला

हादसे में झारखंड की रहने वाली 30 वर्षीय पुष्पलता गंभीर रूप से घायल हुई हैं। स्थानीय अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी चोटें गंभीर हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं यूपी निवासी गौतम बुद्ध के सिर में गहरी चोट आई है, जिनका सीटी स्कैन कराया जा रहा है।

गोरखपुर में शख्स की दबंगई, खजनी में बिजली विभाग के बाबू को दी ये धमकी

हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से सभी घायलों को कारों से बाहर निकाला और नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर या आगे की जांच के लिए रेफर किया। अन्य घायलों का इलाज बीडी पांडे अस्पताल में जारी है।

पर्यटक समूह हादसे में शामिल

घायकों में मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि सभी यात्री नैनीताल घूमकर नोएडा लौट रहे थे। अचानक बजून मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे सभी लोग कारों में इधर-उधर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।

सड़क और सुरक्षा की चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि बजून मोड़ पहले भी कई हादसों का गवाह रहा है। तीखे मोड़ और वाहन की ब्रेक फेल जैसी तकनीकी समस्याओं के कारण यह क्षेत्र दुर्घटना ग्रस्त माना जाता है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मोड़ पर सुरक्षा इंतज़ाम जैसे गार्ड रेल, गति सीमा चेतावनी बोर्ड और नियमित पुलिस गश्त को मजबूत किया जाए।

प्रयागराज में क्यों कटे लाखों वोट? यूपी में SIR प्रक्रिया ने बदली सियासी तस्वीर; पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने यातायात बहाल किया

पुलिस ने हादसे के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी सड़क पर सुरक्षा उपायों को लेकर स्थिति का आकलन कर रहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 December 2025, 7:21 PM IST