Nainital Road Accident: बिड़ला मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी फिसलकर खाई में गिरी

नैनीताल के बिड़ला रोड पर सुबह एक टैक्सी धक्का लगाते समय अचानक खाई में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 January 2026, 7:30 PM IST

नैनीताल: बिड़ला मार्ग पर सड़क हादसा हो गया, यहां एक टैक्सी अचानक सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरी। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जिसके चलते बड़ी अनहोनी टल गई।

यह है पूरा मामला

मंगलौर रूड़की निवासी चालक विकास पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचा था। पर्यटकों को होटल में उतारने के बाद उसने अपनी टैक्सी (यूके 08 टीए 9695) बिड़ला रोड पर खड़ी की। रात में ठंड ज्यादा होने के कारण वह कार का हीटर चालू कर वहीं सो गया।

Maharajganj: सड़क हादसे में घायल हेड कांस्टेबल हिमांशु त्रिपाठी का निधन, पुलिस विभाग में शोक

सुबह उठने पर जब उसने गाड़ी स्टार्ट करनी चाही तो टैक्सी ने रेस्पॉन्स नहीं दिया। उसने कार को न्यूट्रल में डालकर आगे–पीछे धक्का देना शुरू किया, ताकि इंजन चालू हो सके। इसी दौरान गाड़ी के पहिए के आगे लगाया गया पत्थर हट गया और टैक्सी अचानक सड़क छोड़कर नीचे खाई की ओर लुढ़क गई। कुछ दूरी नीचे जाकर कार एक चट्टान से टकराकर रुक गई, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं बढ़ा।

छात्रों का दावा: नया UGC बिल शिक्षा और विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता के लिए खतरा; Video में देखिया पूरा हंगामा

तल्लीताल थाने के एसओ मनोज नयाल ने बताया कि चालक की छोटी सी गलती से यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन बुलवाई और टैक्सी को सुरक्षित ऊपर खींचकर निकाल लिया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 January 2026, 7:30 PM IST