Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: बारिश ने फीकी की नंदा देवी महोत्सव की रौनक, श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट

नैनीताल में लगातार हो रही बारिश ने नंदा देवी महोत्सव और मल्लीताल मैदान में लगे मेले की रौनक पर पानी फेर दिया है। व्यापारियों की बिक्री प्रभावित हुई है और श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी कमी देखी जा रही है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Nainital News: बारिश ने फीकी की नंदा देवी महोत्सव की रौनक, श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में लगातार हो रही बारिश ने नंदा देवी महोत्सव और मल्लीताल खेल मैदान में लगे मेले की रौनक फीकी कर दी है। रविवार रात से शुरू हुई बरसात मंगलवार तक जारी रही, जिससे मेले का मैदान पानी से लबालब हो गया और दुकानदारों की बिक्री पर सीधा असर पड़ा। सोमवार को जहां पूरा दिन व्यापारी ग्राहकों का इंतज़ार करते रह गए, वहीं मंगलवार को भी हालात में कोई बदलाव नजर नहीं आया।

व्यापारी ने बताई पूरी परेशानी

कपड़े बेचने वाले व्यापारी मोहन लाल का कहना है कि हर साल इस मौके पर अच्छी कमाई हो जाती थी लेकिन इस बार बारिश ने सब चौपट कर दिया। वहीं खिलौनों के दुकानदार राजेश कुमार ने कहा कि ग्राहकों की कमी के साथ ही सामान भीगने की परेशानी अलग से झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों ने मैदान से पानी की निकासी कराने की मांग प्रशासन से की है।

Uttarakhand: नैनीताल से लापता हुई इंटर की छात्रा 14 दिन बाद पंजाब से बरामद

श्रद्धालुओं की संख्या पर प्रभाव

मौसम ने श्रद्धालुओं की संख्या पर भी असर डाला है। नवमी के दिन मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम तो हुए लेकिन भीड़ उम्मीद से कम रही। शाम की पंच आरती में न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय अपने परिवार के साथ शामिल हुए मगर बारिश के चलते मंदिर परिसर में सामान्य दिनों जैसा उत्साह नहीं दिखा।

मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने क्या किया?

प्रशासन ने मेले की सुरक्षा के लिए 47 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और सात अधिकारियों को मोबाइल से निगरानी की जिम्मेदारी दी है। मौसम विभाग ने पांच सितम्बर तक बारिश बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में व्यापारियों को और नुकसान की चिंता है, हालांकि मंदिर का आस्था भरा माहौल अभी भी श्रद्धालुओं को खींच रहा है।

Weather News: नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कल स्कूलों में अवकाश घोषित

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 5 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे व्यापारियों और आयोजकों की चिंता और बढ़ गई है। कई दुकानदारों ने अपने स्टॉल अस्थायी रूप से समेटने की भी योजना बना ली है। हालांकि, मंदिर में आस्था का माहौल अब भी बना हुआ है और कुछ श्रद्धालु छाते लेकर या रेनकोट में मंदिर पहुंच रहे हैं। कई श्रद्धालु मानते हैं कि नंदा देवी का दर्शन करना वर्ष में एक बार ही संभव होता है, इसलिए बारिश उनके आस्था के रास्ते में बाधा नहीं बन सकती।

Exit mobile version